पुलिस अधीक्षक ने जिले में तीन थाना प्रभारियों को बदला

होशंगाबाद-पुलिस अधीक्षक ने जिले में तीन थाना प्रभारियों को बदला।


प्रशासनिक दृष्टि से फेरबदल के चलते एसपी एमएल छारी ने सिवनी मालवा,पचमढ़ी और बनखेड़ी के थाना प्रभारियों को बदल दिया है।


जिले के प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के उपरांत पुलिस कप्तान एमएल छारी ने जिले के तीन थानों में टीआई के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है।


मिली जानकारी के अनुसार सिवनी मालवा थाना प्रभारी अजय तिवारी को पचमढी टीआई बनाया गया है। 


इसी तरह बनखेड़ी थाने की कमान अब अनूप सिंह नैन को दी गई है। 


केसला थाना प्रभारी शंकरलाल सिंह को सिवनीमालवा थाने में भेजा गया है।