अवैध निर्माण करने वाले सरकार के आदेशों की कर रहे खुली अवहेलना

भोपाल- अवैध निर्माण करने वाले सरकार के आदेशों की कर रहे खुली अवहेलना।


कलियासोत स्थित डैम के पास अवैध और बिना परमिशन से चल रहे निर्माणों को तोड़ा गया था। 


15 दिसंबर को प्रशासन द्वारा कार्यवाई कर अवैध निर्माणों तोड़ा गया था।


कलियासोत डेम के पास बने 32 डिग्री नार्थ ,कंट्री मिडौ और नेचर कॉटेज इन निर्माणों पर की गई थी कार्यवाई।


सात दिन में ही 32 डिग्री नार्थ और कंट्री मिडौ को कहा से मिली परमिशन।


किस परमिशन के आधार पर  आज 32 डिग्री और कंट्री मिडौ  फिर हुआ चालू।


मध्य विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष  और आरटीआई एक्टिविस्ट राशिद नूर खान द्वारा अवैध निर्माण दुबारा चालू होने की आज कलेक्टर को मौखिक शिकायत की गई।


कल राशिद नूर खान द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया जाएगा।